राज्यमंत्री के घर को छोड़कर बाकी तोड़े गए चबूतरे।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सरकारी बुलडोजर किस तरह अतिक्रमण हटाने के लिए आम लोगों के घरों के आगे चलता है और नेताओं के घरों के आगे थम जाता है। इसका उदाहरण बड़ौत की नई बस्ती में वन विभाग के राज्यमंत्री केपी मलिक के मकान के आगे सड़क पर चबूतरा बनाकर रखा जनरेटर और आसपास के मकानों के तोड़े गए सीढ़ियां व चबूतरे हैं।