299 पर गिर गए थे 6 विकेट
ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट 299 के स्कोर पर गिर गया था। उस समय स्टीव स्मिथ 68 रन बनाकर ही खेल रहे थे। 7वें विकेट के लिए पैट कमिंस के साथ उन्होंने 112 रनों की साझेदारी बनाई। इससे टीम 400 रनों के पार पहुंचने में सफल रही। इस दौरान स्मिथ ने टेस्ट में अपनी 34वीं सेंचुरी पूरी की। हालांकि कमिंस फिफ्टी लगाने से चूक गए। 49 रनों की पारी खेलने के बाद वह रविंद्र जडेजा की गेंद पर आउट हुए। दूसरे दिन पहले सेशन में भारत को एक ही विकेट मिला।
शतक के बाद स्मिथ ने बदला गियर
इस दौरान स्टीव स्मिथ खुलकर खेल रहे थे। उन्होंने 167 गेंदों पर शतक पूरा किया। लंच के बाद वह 140 रनों की पारी खेलने के बाद आउट हुए। 197 गेंदों की पारी में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने 13 चौके और 3 छक्के मारे। उन्होंने 8वें विकेट के लिए मिचेल स्टार्क के साथ 44 रन जोड़ टीम को 450 के पार पहुंचा दिया। अपने घर में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ जनवरी 2015 के बाद टेस्ट में 450 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया है।
टॉप-3 ने ठोकी थी फिफ्टी
ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच की शुरुआत शानदार रही। डेब्यू कर रहे सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास ने विस्फोटक शुरुआत की। उन्होंने सिर्फ 52 गेंदों पर फिफ्टी ठोक दी। 60 रनों की पारी खेलने के बाद वह रविंद्र जडेजा का शिकार बने। उस्मान ख्वाजा के साथ ही मार्नस लाबुशेन के बल्ले से भी फिफ्टी निकली। ख्वाजा ने 57 रन बनाए तो लाबुशेन ने 72 रनों की पारी खेली। हालांकि पिछले दो मैच में शतक लगाने वाले ट्रेविस हेड का खाता नहीं खुला।